थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

0
83

न्यूज स्केल संवाददात
पत्थलगड़ा(चतरा)। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पत्थलगडा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने थाना क्षेत्र के कई सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुक्रवार को किया। निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। एसपी विकास कुमार पांडेय के निर्देश पर थाना प्रभारी दलबल के साथ सुदूरवर्ती अति उग्रवाद प्रभावित मेराल पंचायत के कई मतदान केंद्रो में पहुंच कर संबंधित लोगों से केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों का पुलिस व प्रशासन के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बूथों पर मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, पानी, बिजली व अन्य का जायजा लेकर कर्मी को पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने सुदूरवर्ती गांवों के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया। निर्भीक होकर लोग मतदान करें। किसी भी स्थिति में असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्वक कराना पुलिस व प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है।