भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी का मयूरहंड में किया गया स्वागत …

0
95

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। चतरा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी काली चरण सिंह का मयूरहंड प्रखंड में शुक्रवार को भव्य स्वागत करने के साथ भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों से मिलकर देश के विकास के लिए वोट करने की अपील की। इस दौरान पचमों मोड में विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी शिव कुमार सिंह व मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी व विधायक का माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य रूप से स्वागत किया। तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशी का काफिला करमा चौंक पहुंचा जहां मुखिया रामनाथ यादव के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ स्वागत कर चौंक भ्रमण कराया गया। इस दौरान प्रत्याशी श्री सिंह व विधायक ने मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद महेशा, मंझगावां, ढोढी, मंधैनिया, तिलरा, गांवों का भ्रमण कर लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके बाद ढेबादेरी में आयोजित तीन मंदिरो के प्राणप्रतिष्ठ सह महायज्ञ में भाग लिया। जहां यज्ञ समिति के सदस्यों ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट किया। तत्पश्चात गुरुवाडीह पहुंच प्रसिद्ध तीन देवियो के समागम धर्म स्थली में माथा टेका और ग्रामीणो से मुलाकात की। भ्रमण के दौरान उन्होने कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जहां घर के बेटे को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। आपके घर का बेटा होने के नाते इस क्षेत्र के चप्पे चप्पे से वाकिफ होने के साथ हर समस्याओं से अवगत हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह से देश के सेवक नरेंद्र मोदी बीना चौन लिए देश की सेवा में समर्पित हैं, मैं भी सेवक बनकर आपकी समस्याओं के समाधान के लिए दिन रात समर्पित रहूंगा। इस दौरान उन्होने सोकी, चेरी, मनहरी, अमझर, समेत दर्जनो गांवों का भ्रमण कर लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। दौरे में जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, महामंत्री मृत्युंजय कुमार सिंह, सुजित भारती, उज्जवल दास, रणधीर सिंह, मुखिया मंजित सिंह, सत्येंद्र भगत, कैलाश रवानी, बमशंकर सिंह के अलावा दर्जनो लोग शामिल थे।