Giddhaur/Chatra: ग्यारह बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन

0
301

ग्यारह बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन

गिद्धौर (चतरा)। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सिंदूआरी गांव में विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान में संतोष कुमार, पंकज कुमार वर्मा, महावीर दांगी, विकास कुमार, मनीष कुमार व गोविंद कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे। इस दौरान गांव के ग्यारह बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। बताया गया कि इन बकाइयेदारों के पास करीब साढ़े पांच लाख रुपए बिजली बिल बकया है। साथ हीं बकाइयेदारों को चेतावनी दी गई की जब तक बिल जमा नहीं किया जायेगा तब तक कनेक्शन नही जोड़ा जाएगा। अदि बगैर बिल जमा किये विद्युत जलाते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।