न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची में नामांकन दर्ज करवाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार गावों में घर-घर तक पहुंच कर नाम जोड़ने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को प्रखंड के दौरान सरगांव गांव में दस घर, दिगही में दस घर तथा महुवारी गांव में 20 घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 2024 जनवरी के पहली तारीख से लेकर एक अप्रैल तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, वे अपने नजदीकी बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज करवाएं। मतदान से पूर्व उन्हें मतदाता सूची में जोड़ दिया जायेगा। ताकी मतदान देने का अधिकार मिलेगा। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने छः से ग्यारह अप्रैल तक मतदाता नामांकन अभियान चलाया है। इस दौरान बीएलओ से लेकर जिले के उपायुक्त स्तर तक के अधिकारी सभी क्षेत्र में घूमेंगे।