न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज इंडेन ग्रामीण वितरक के संचालक रंजीत गुप्ता व राजेश पासवान द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पितीज पंचायत के मुखिया रामदेव यादव, पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी, पूर्व मुखिया कुसुम देवी, पूर्व प्रमुख गुड़िया देवी, प्रमुख पति सिंटू यादव समेत अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान पितीज इंडेन ग्रामीण गैस वितरक के दोनो संचालकों ने एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर डब्ल्यू विश्वकर्मा, कुमुद लाल, सुधीर अकेला, श्यामलाल साव, शंकर गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, नंदकिशोर दांगी, प्रकाश यादव, प्रसाद यादव, अजय दांगी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।