
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। जिले के सिमरिया प्रखंड निवासी पत्रकार मो. मोकिम अंसारी के पिता का निधन शुक्रवार को हो गया। पत्रकार के दिंवगत पिता निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गया। दिवंगत अस्थमा से ग्रसीत थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। अचानक हालत बिगड़ने के वजह से उन्हें बृहस्पतवार को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया। इलाज के बाद उनके स्थिति में सुधार था आज एका एक तबीयत बिगड़ जाने के वजह निधन हो गया। पैतृक गांव पुंडरा कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक किया गया। पत्रकार के पिता के असमय निधन पर जिले के पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना प्रक्ट की है।