चौथी बार मंत्री बनने के बाद सत्यानन्द भोगता ने किया कुंदा व प्रतापपुर का दौरा, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

0
351

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा/प्रतापपुर(चतरा)। राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता चौथी बार मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कुंदा पहुंचने पर मुख्य चौक में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री मदारपुर निवासी युवा राजद नेता दीपक साहू के बेटे के मुंडन संस्कार पर आयोजित प्रीतिभोज में शामिल हुए। एक दिवसीय दौरे पर प्रतापपुर पहुचें मंत्री श्री भोगता ने प्रखंड के बभने पंचायत के सोनवर्षा में आयोजित संत गुरु रविदास जयंती पूजा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुवे। मंत्री को समाज के सदस्यों ने अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मंत्री ने संत गुरु रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया। मौके पर चंद्रिका यादव, अंचल अधिकारी नित्यानंद दास, थाना प्रभारी कासिम अंसारी, सूर्यदेव यादव, खेदू यादव, जितेंद्र सार्थक आदि मौजूद थे।