न्यज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के वशिष्ट नगर (जोरी) थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरियों जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये। शहीद जवानों में सिकंदर सिंह वजीरगंज गया के रहने वाले और सुकन राम पलामू तरहसी गांव के रहने वाले हैं।
सुकन राम ने शहादत से पूर्व एक मार्मिक गाना गाया था, जो यादगार बन गया है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग शहीद को श्रद्धांजली दे रहे हैं।