संदीप सुमन ने चतरा के 21 वें एसडीपीओ के रूप में लिए प्रभार, कहा अपराध पर नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता

0
439

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शनिवार को चतरा के 21 वे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में नवपदस्थापित एसडीपीओ संदीप सुमन ने निवर्तमान एसडीपीओ अविनाश कुमार से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सुमन ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि चतरा में अपराध को नियंत्रण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वही अफीम तस्करों को मुख्यधारा में आकर एक अच्छे नागरिक की तरह अपना काम करने की उन्होंने नसीहत दी। अन्यथा सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहने को कहा। पदभार ग्रहण करने से पूर्व मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने नये एसडीपीओ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा निवर्तमान एसडीपीओ को पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी। मौके पर एसडीओ सुरेन्द्र उरांव, एडवोकेट रविंद्र कुमार सिंह, राजवीर, कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।