मेले से गुम हुई बच्ची सकुशल मिली ग्रामीण के घर
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलबल में लगे दस दिवसीय पशु मेला से बुधवार कोगुम हुई पांच वर्षीय बच्ची मिली ग्रामीण के घर सकुशल। मिली जानकारी के अनुसार गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयटांड निवासी कमलेश भुइयां की पांच वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी अचान मेले से गुम हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों ने मंदिर प्रबंधन समिति को दी। वहीं 22 घंटे बाद पास के बांय गांव के चेतो गंझू के घर से बच्ची सकुशल मिली। जिसे चेतो गंझू ने मेला प्रबंधन समिति को सौप दिया। इसके बाद प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उसके परिजनों को सौप दिया। बताया गया कि बच्ची बलबल मेले से अकेले बिछड़ कर कुछ दूर चली गयी थी। इसके बाद चेतो गंझू के पुत्री के साथ उसके घर बांय चली गयी।