राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं दिलाया जागा संकल्प

0
104

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं दिलाया जागा संकल्प

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ हरिनाथ महतो ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ गुरुवार को बैठक की। जिसमें उपस्थित बीएलओ को आगामी 25 जनवरी को बूथों पर मतदाता दिवस मनाने व  मतदाताओं को संकल्प दिलाने का निर्देश दिया गया। वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ पर पहुंच सुविधा का जायजा लेते हुए जानकारी देने की बात कही गई। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी दिगंबर पांडेय, सुपरवाइजर व बीएलओ आदि उपस्थित थे।