गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बीडीओ ने की बैठक, झंडोत्तोलन के समय का हुवा निर्धारण

0
96

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बीडीओ ने की बैठक, झंडोत्तोलन के समय का हुवा निर्धारण

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रभारी बीडीओ हरिनाथ महतो ने जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रखंड कर्मियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक किया। जिसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को झंडोत्तोलन को लेकर समय सारणी का निर्धारण पर चर्चा करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सुबह 9 बजकर 15 मिनट, सिंगलविंडो सेंटर में 9ः20, थाना परिसर में 9ः40, सभी पंचायत भवन में 9ः30, स्वास्थ्य केंद्र में 9ः45, प्लस 2 गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में 10ः00 बजे, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सुबह 10ः15 में झंडोत्तोलन के समय सीमा का निर्धारण किया गया। बैठक में प्रमुख अनिता यादव, उपप्रमुख प्रितम यादव, मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, बालेश्वर यादव, मुखिया जगदीश यादव, निर्मला देवी, बसंत कुमार सिंह, रामदेव यादव, पंचायत सचिव उज्ज्वल सिंह, डिंगम्बर पांडेय, प्रियंका प्रिया, चितरंजन शर्मा, डॉ. अनुप्रिया सहित अन्य उपस्थित थे।