
बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
टंडवा( चतरा)। अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले व बकायेदारों के विरुद्ध गुरुवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के तेलियाडीह, मधवापुर तथा किसुनपुर में विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान कनीय अभियंता द्वारा ग्यारह लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें तेलियाडीह के प्रभु साव पर 37440, देवनारायण साव 13498, विशेश्वर साव 13241, बाबुलाल साव 27177, जगन साव 7308, किशुनपुर के विनोद राम 3654, लक्ष्मण राम 7122, तापेश्वर राम 43743, अशेश्वर कुमार 7308, लुकन महतो 31966, विशुन महतो 21335 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि तय की गई है। बहरहाल विभाग के छापेमारी अभियान से बिजली चोरी करने वाले लोगों व बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।