महिला किसानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित, जैविक कृषि व मार्केटिंग संबंधी दी गई जानकारी
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित सिंगलविंडो में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर व मार्केटिंग जयपुर एवम महाशक्ति सेवा केंद्र भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को महिला किसान का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रखंड के प्रभारी बीडीओ हरिनाथ महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि प्रशिक्षण में उपस्थित महिला किसानों को प्रशिक्षक आंन मुहम्मद, सुधांशू शर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव व सन्धया लकड़ा द्वारा जैविक कृषि करने, आगे बढ़ाने व इसके मार्केटिंग से संबंधित क्रमवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बीटीएम दीनदयाल प्रसाद, एटीएम, महिला किसान उषा कुमारी, संगीता कुमारी, ज्ञानी दांगी, अशोक दांगी, अनिता देवी सहित कई महिला किसान उपस्थित थे।