Thursday, October 31, 2024

Chatra: उपायुक्त के अध्यक्षता में डीएमएफटी सहित अन्य विभागों की हुई समीक्षा बैठक, संबंधितों को दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त के अध्यक्षता में डीएमएफटी सहित अन्य विभागों की हुई समीक्षा बैठक, संबंधितों को दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

चतराः समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में सोमवार को डीएमएफटी के अलावे जिला योजना अंतर्गत संचालित विकास कार्यों व आकांक्षी जिला की क्रमवार समीक्षा बैठक हुई। जिसमें संबंधितों को उपायुक्त ने कई अवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएमएफटी के बैठक में मुख्य रूप से अमृत सरोवर, शिक्षक नियुक्ति, बिरहोर आवास, बीच वितरण योजना, टण्डवा पैक्स भवन निर्माण, चतरा बस स्टैंड, सोलर स्ट्रीट लाईट, बाल विकास केन्द्र, चिकित्सक पारामेडिकल स्टाफ नियुक्ति समेत अन्य संबंधित चल रहे सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। अमृत सरोवर योजना की समीक्षा के क्रम में परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (पीआईए) से 40 योजनाओं का प्रस्ताव प्राप्त हुआ हैं शेष का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। स्वीकृत पद के विरूद्ध शिक्षकों के रिक्त पद भरने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी से विषयवार प्रास्ताव उपलब्ध कराने का निर्देशि दिया गया। बिरहोर आवास की मरम्मति के लिए सर्वे रिर्पाेट के आधार पर चयनित पीआईए अभियंता एनआरईपी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बीज वितरण योजना की समीक्षा के दौरान एक सप्ताह के अंदर कृषकों को उन्नत बीच का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वीकृत पद के विरूद्ध चिकित्सक एवं पारामेडिकल स्टाफ के संविदा आधारित नियुक्ति प्रास्ताव सिविल सर्जन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे टण्डवा पैक्स भवन निर्माण, चतरा बस स्टैंड, सोलर स्ट्रीट लाईट, बाल विकास केन्द्र आदि क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पुर्णिमा कुमारी समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page