न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के झुरझुरी पंचायत अंतर्गत रामेश्वर टोला में संतपति स्वामी शिवनारायण चौरिटेबल ट्रस्ट (पंजी.) के मैनेजिंग ट्रस्टी संत नागेन्द्र दास ने स्वामी शिवनारायण विरचित गुरू अन्यास ज्ञान दीपक ग्रंथ जयंती-समारोह (अगहन त्रयोदशी) के राष्ट्रीय संत सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय जनता एवं बाहर से आए हुए अनेकों पंथअनुयाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना अति आवश्यक है। कहा कि परिवार के बुजुर्गों को बच्चों के लालन-पालन के अलावा उनके अन्दर ऋषियों मुनियों के बताए हुए रास्ते के अनुसार आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा करते हुए उनके अन्दर बिना भेद भाव के मानवीय मूल्यों को उच्च स्तर तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।इस अवसर पर स्वामी शिवनारायण मत पंथ के अनुसार शुक्रवार सायं श्वेत झंडे की स्थापना रस्म अदायगी से प्रारम्भ हो गया है। जिसे उतर भारत के राष्ट्रीय बृहद महंत रमेश कुमार के साथ-साथ दिल्ली से बृज लाल हीरा,देव नन्दन व क्षेत्रीय आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरधारी बाबा, अन्य सदस्य वासुदेव प्रसाद, छोटी लाल, महेन्द्र प्रसाद, सिकेन्दर प्रसाद, प्रेम चंद प्रसाद, खगेन्द्र प्रसाद,अर्जुन प्रसाद ने पूजा अर्चना में निष्ठा से भाग लिया। इस अवसर पर झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार ने भी हाजिरी लगाई। पंथअनुयाई वासुदेव ने बताया कि इस कार्य क्रम में सुबह 23 दिसंबर को गाद्दी स्थापित कर दिसंबर तक कीर्तन दरबार चलेगा।