झारखण्ड/गुमला- चैनपुर मुख्यालय सहित अगल बगल के छेत्रो में आज शुक्रवार, 17 नवंबर से छठ महापर्व शुरु हो चुका है. बिहार-झारखंड के लोगों के लिए यह पर्व काफी महत्व रखता है. आज से लोग इस महापर्व में रम जाएंगें. आज छठ पूजा का पहला दिन है. जो नहाय खाय के नाम से प्रचलित है.व्रत रखने वाले नहाय खाय से छठ पूजा की शुरूआत करते हैं. इस दिन सात्विक भोजन किया जाता है तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है.नहाय-खाय कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ,पंचमी को खरना और षष्ठी को शाम के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. वहीं सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इस तरह से छठ पूजा चार दिनों तक चलती है, जिसको श्रद्धालु काफी उत्साह से करते हैं