80 हजार रुपये नकद और 3 लाख की जेबरात की चोरी, चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

0
259

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः सदर थाना क्षेत्र के चौर मोहल्ला में बीती रात अखिलेश प्रजापति के घर चोर 80 हजार रुपये नकद और तीन लाख की जेबरात की चोरी कर ली। चोर बाउंड्री तड़प कर घर में प्रवेश किये और घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। चोर गाड़ी का चाभी भी लेकर फरार हो गए हैं। घटना के बारे में तब पता चला जब पीड़ित की भगनी खुशबू कुमार पढाई कर घर लौटी। तो देखा की घर का ताला टूटा था। सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में भुक्तभोगी अखिलेश प्रजापति ने बताया कि उनके पिताजी जतन प्रजापति और मां कालो देवी पटना गए हुए थे और घर में ताला बंद था। वे भी गांव के घर पर चले गए थे। घर सुना पाकर चोरो ने घटना को अंजाम दिया है। सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।