अचानक रूपये के बंडल देख नहर में कूदने लगे लोग और मच गई नोट लूटने की होड़…

0
1455

रखने की जगह नही मिली तो थैला बना डाला बनियान को

रोहतास/सासाराम: बिहार के सासाराम अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोन नहर में मुरादाबाद पुल के पास शनिवार को अचानक मछली मार रहे लोगों को रुपयों के बंडल दिखे। नहर में रुपयों के बंडल देख लोगों आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था। फिर क्या था इसकी खबर जंगल में आग की तरह गांव व आसपास फैल गई, जिसके बाद आसपास के लोग भी नहर में कूद नोटों के बंडल खोजने में लग गए।

स्थिति ऐसी हो गई की पैनी-मिट्टी से सने रुपयों के बंडलों को बटोरने को लोग ऐसे उताहुल थे कि सभी अपनी बनियान और शर्ट तक को झोला बना डाला। नहर से रुपए के बंडल मिलने की खबर जब फैल गई तो लोग नहर में कूदकर नोटों की गड्डियां समेटने लगे।

ऐसे एक सवाल उठना लाजम है कि नहर में असली नोट आए कहां से? जो फिलहाल पहेली बनी हुई है। पुलिस ने नहर में नोटों के बंडल मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में विशेष जानकारी देने से परहेज करते हुए जांच की बात कह रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक 10 से 50 रुपए के नोटों की कई बांसलें मिली हैं, जिसे समेट कर लोग ले गए हैं