30 वर्ष के लड़के से 8 बच्चों की मां को हो गया प्यार, दे दिया पति को तलाक, धोखेबाज निकल गया प्रेमी

0
1678

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक अजब प्रेम की गजब कहानी चर्चा का विषय बना हुआ है। एक 52 वर्ष की महिला ने अपने से 22 वर्ष छोटे प्रेमी से शादी करने के लिए अपने पति को ही तलाक दे दिया। वहीं हुया यूं की जब प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो महिला पहुंच गई थाने। प्रेमी के मुकर जाने के बाद महिला ने थाने में शिकायत कराते हुए आत्महत्या की धमकी दी। तो पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

8 बच्चों की मां को 8 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था

उपरोक्त घटना शाहजहांपुर जिला अंतर्गत जलालाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां 52 वर्षीय महिला को पड़ोसी 30 वर्षीय युवक से प्रेम हो गया। दोने के बीच यह प्रेम कहानी पिछले 8 वर्षों से चल रही थी। महिला शादीशुदा होने के साथ उसके 8 बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र 22 वर्ष है। महिला का पति प्राइवेट कंपनी में काम करता था और उसे पत्नी के प्रेम प्रसंग भनक तक नहीं थी। महिला और युवक फोन पर घंटों बात करने के साथ अक्सर चोरी-छिपे मिलते थे। उसी क्रम में युवक ने महिला से शादी का वादा करते हुए शर्त रखा कि पहले वह अपने पति को तलाक दे।

प्रेमी के शर्त मुताबीक महिला ने 3 वर्ष पहले पति को तलाक दे दिया और बच्चों के साथ अलग रहने लगी। उसी क्रम में दोनों का प्रेम संबंध बना रहा। वहीं जब महिला ने शादी की बात की, तो युवक टालमटोल करना शुरू कर दिया। युवक ने पहले अपनी बहनों की शादी करने के बाद अपनी शादी के बारे में सोचने की बात कही। पर महिला इस बात पर सहमत नहीं हुई और बार-बार कहने पर भी युवक ने शादी से इनकार कर दिया, तो महिला थाने पुलिस से शिकायत करा दी। थाने में महिला ने कहा, मैं इस युवक से प्यार करती हूं। उसने मुझसे शादी का वादा कर मुझे अपनी पत्नी की तरह माना था। उसने मुझसे निकाह करने की कसमें खाई थीं। लेकिन जब मैंने अपने पति को तलाक दे दिया, तो वह शादी से इनकार कर रहा है। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे धोखा दिया है और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।

पुलिस से महिला ने कहा कि अगर उसकी शादी युवक से नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार युवक से पूछताछ की गई, तो उसने निकाह करने से इनकार कर दिया। अब स्थिति ऐसी बन गई है कि महिला प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है, वहीं उसका प्रेमी शादी करने को राजी नहीं है।