न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सिमरिया के तत्वधान में खाद्य दुकानों के रजिस्ट्रेशन को लेकर शिविर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ संजीत कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजेश शर्मा, सेडी संस्थान के संतोष पाठक व राकेश कुमार मौजूद थे। शिविर में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 30 दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन किया गया। दुकान संचालन को लेकर लाइसेंस भी निर्गत किया जायेगा। शिविर में खाद्य कारोबार जैसे फुटकर विक्रेता, वितरक, भंडारण, उत्पादक, पारिवाहन, होटल, रेस्टोरेंट, अंडा, फल, मछली, चिकन, दवा दुकान सहित अन्य दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में महज कुछ देर के लिए पहुंचे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी।