29 छात्र एवं छात्राओं के बीच किया गया निःशुल्क साइकिल वितरण

0
116

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोनी के छात्र एवं छात्राओं के बीच राज्य सरकार के निरूशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण शुक्रवार को शिविर लगाकर किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष विनय यादव वार्ड सदस्य हेमंती देवी के द्वारा छठी, सातवीं एवं आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं छात्र एवं छात्राओ के बीच साईकिल का वितरण किया गया किया गया। विद्यालय के जनरल वर्ग के एक बच्चे को छोड़कर अन्य वर्ग से 29 छात्र एवं छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। निरूशुल्क साइकिल पाकर छात्र एवं छात्राएं काफी खुश दिख रहे थे। बच्चों ने कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल मिल गई है तो कोई परेशानी नहीं होगी और प्रतिदिन विद्यालय आने में सुविधा होगी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवध ठाकुर, संयोजिका ममता देवी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।