गुमला डीएवी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, लधु नाटिका के माध्यम से विभिन्न संकायों के बच्चों ने वनों के महत्व पर प्रकाश डाला

0
94

झारखण्ड/गुमला: डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में वन महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न संकायों के बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से वनों के महत्व के विषय में सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू जी के साथ ही दैनिक भास्कर की अधिकारी गण भी उपस्थित थे। इस लघु नाटिका में मूल रूप से श्रद्धानंद हाउस, दयानंद हाउस, विवेकानंद हाउस एवं हंसराज हाउस के सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतरीन अभिनय के माध्यम से लघु नाटिका को प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। वहीं दूसरी ओर ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान की ओर से आगंतुक अतिथियों के मौजूदगी में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू जी के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के इको क्लब के साथ ही साथ अन्य पोर्टफोलियो के सभी छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थी।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू जी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ने कहा कि वनों का प्रकृति से अटूट नाताहै। हम सभी को वनों के प्रति हमेशा सद्भाव पूर्ण व्यवहार रखना चाहिए वनों के कारण ही हमारा अस्तित्व है। हमें ज्यादा से ज्यादातर मात्रा में वनों को लगाना चाहिए साथ ही साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने आगंतुक अतिथियों के मौजूदगी में सभी छात्र-छात्राओं से प्रतिज्ञा दिलाई की आने वाले वर्षों में वह इसी प्रकार वनों की देखभाल करेंगे एवं नए-नए पौधे लगाकर वातावरण को संतुलित बनाए रखने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएंगे। इसअवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजुक्ता खटुआ, कौशल किशोर महाराज, अभिजीत झा और मोनिका गुप्ता, हर्षिता आदि की अहम भागीदारी रही।