*20 दिनों की धार्मिक यात्रा के पश्चात मक्का मदीना से वापसी पर याकूब का मुस्लिम धर्मावलंबियो ने जारी में का किया जोरदार स्वागत*

0
165

झारखण्ड/गुमला- जारी प्रखंड अंतर्गत कमालपुर निवासी याकूब अंसारी का 20 दिनों के पश्चात मक्का मदीना की यात्रा कर लौटने पर प्रखंड वासियों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उसे बाइक पर बैठकर गोविंदपुर कमलपुर तिगरा सहित पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर उसे उसके घर पहुंचाया।जहां फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया। वहीं साथ चल रहे युवकों ने नारे भी लगाए। वापसी के बाद याकूब अंसारी ने बताया 20 दिन पूर्व हज के लिए मक्का गया जिसके बाद उमराह करने मदीना गया। उन्होंने कहा की सभी मुस्लिम भाइयों को मक्का और मदीना जरूर जाना चाहिए वहां जाने के बाद मन को शांति मिलती है। क्षेत्र भ्रमण के पूर्व गोविंदपुर के कब्रिस्तान में सलातो सलाम और फातिहा पढ़कर उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में सुखचैन और शांति की दुआ मांगी।