1993 से हो रही है माता दुर्गा की सार्वजनिक रूप से पूजा
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत परोका में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा 1993 से की जा रही है शरदीय नवरात्र पर पूजा का आयोजन। सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन 1993 में हजारीबाग हिंदू हाई स्कूल के सेवा निवृत प्राचार्य बद्री प्रसाद के नेतृत्व में प्रारंभ की गई थी। प्रारंभ कल में पूजा तिरपाल डालकर किया जाता था।आज उसी जगह में समिति के द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कर एवं आकर्षक पंडाल के साथ पूजा किया जाता है। समिति के पूर्व अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह पूर्व सचिव बिनय कुमार सिन्हा का इसमें अहम योगदान रहा है। पूजा में आसपास के 16 गांव परोका कला, परोका खुर्द, रोमी, कल्याणपुर, सेरद, कनौदी, बिशनपुर, सीरिया, महौदा, बढ़ीचक, हुड़िया, बानाजांग, थवई, लोरम, पकरिया के सहयोग से ही लगातार पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस समिति में बसंत नारायण सिंह, दिलीप सिंह, गौतम सिंह, प्रत्युष राणा, अभिमन्यु राणा अध्यक्ष बनकर समिति को विकसित करने में अहम योगदान दिए हैं। समिति का खास फोकस पूजा के साथ मंदिर पंडाल पर भी रहता है। समिति का पंडाल पूरे प्रखंड से अलग हटकर बनाया जाता है। जिससे हर वर्ष समिति पंडाल में प्रथम स्थान प्राप्त करता आया है। पंडाल निर्माण रोमियो टेंट हाउस इटखोरी के द्वारा प्रारंभ से ही किया जा रहा है।