16 सूत्री मांग को लेकर शिवपुर साइडिंग में रैयतों ने कराया कोल डिस्पैच ठप…

0
297

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिस रेलवे साईडिंग से सीसिएल के हर रोज दस रैक कोयले की ढुलाई होती है। उस महत्वपूर्ण शिवपुर रेलवे साइडिंग में रैयत विस्थापित मोर्चा ने दिनभर कोयले की ढुलाई शुक्रवार को 16 सूत्री मांग को लेकर ठप करा दिया। सोलह सूत्री मांगों को लेकर झामुमो नेता मनोज चंद्रा के नेतृत्व में सीसिएल के सबसे कामधेनु शिवपुर साइडिंग को ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन के लिए कोयले का डिस्पैच बाधित कर दिया। जिससे सीसिएल के दरभंगा हाउस हाई टेंशन में आ गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले आस-पास के गांवों के महिला-पुरूषों ने कोयले का डिस्पैच बाधित करने के साथ धरने पर बैठ गये। धरने को झामुमो नेता मनोज चंद्रा, कांग्रेस नेता प्रेमरंजन पासवान, मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, रंथू उरांव, जेपी महाराज, मो.असलम, जगन्नाथ महतो, कन्हैया फांसी, सादिक आलम, उपप्रमुख जितेन्द्र सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सीसिएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हमला बोला। इसके साथ ही सीसिएल प्रबंधन पर आऱप लगाते हुए कहा कि बिजली पानी रोजगार, शैक्षणिक संस्थान जैसे मूलभूत सुविधाओ से मूल रैयतों को वांछित रखा जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जुम्मन मियां व संचालन पूर्व मुखिया उपेन्द्र यादव ने किया।

हर रोज होती है 45 हजार टन कोयले का डिस्पैच

जिस शिवपुर रेलवे साईडिंग को रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले रैयतों ने बन्द करने के साथ हक अधिकार और रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन किया। उस शिवपुर रेलवे साईडिंग में हर रोज पैतालीस हजार टन कोयले का डिस्पैच होता है। जहां से यह कोयला रेलवे के माध्यम से हर रोज देश के विभिन्न कोनों के प्लांटो में भेजा जाता है।

वार्ता के लिए जीएम पहुंचे आंदोलन स्थल

शिवपुर साईडिंग में कोल डिस्पैच ठप होने पर आम्रपाली के जीएम अमरेश कुमार सिंह आंदोलन पर बैठे रैयतों व आंदोलनकारियों से मिलने आंदोलन स्थल पहुंचे। इस दौरान सीसीएल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया।

23 को होगी वार्ता

जीएम अमरेश कुमार के आश्वासन पर रैयत विस्थापित मोर्चा ने सीसीएल के साइडिंग पर से देर शाम अपना आंदोलन स्थगित कर दिया, लेकिन नेक लाइन हडगडवा साइडिंग पर मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा। झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने बताया कि 16 सूत्री मांगों पर आगामी 23 अगस्त को जीएम कार्यालय में मोर्चा के साथ वार्ता होगी। लेकिन हडगडवा साइडिंग के मामले में रैयत मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा। इस निर्णय पर दूसरी ओर यही कहा जा रहा है कि रोजगार की आड़ में हडगडवा साइडिंग पर वर्चस्व खेल शुरू हो गया बताते चलें कि सीसीएल का हर रोज दस रैक उक्त साइडिंग से कोयले की डिस्पैच होती है जबकि नीजि कंपनियां हडगडवा साइडिंग से एक दो रैक हर रोज कोयला ढोते है।