14 टॉपर्स बच्चों ने की हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर, कहा यह सम्मान जीवन भर याद रहेगा

0
573

न्यूज स्केल डेस्क
जशपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में राइड कराने का अपना वादा सोमवार को पूरा किया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की वार्षिक परीक्षा की टॉपर्स सूची में स्थान बनाने वाले जशपुर ज़िले के 14 छात्र-छात्राओं को रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई।
14 टॉपर बच्चों ने हेलीकॉप्टर राइड का मजा लिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है।

जशपुर के कक्षा 10 वीं की स्टेट टॉपर राहुल यादव के साथ मेरिट में दूसरे स्थान में सिकंदर राम, तीसरे में वाली पिंकी यादव, सूरज पैंकरा, आदित्य गुप्ता, आरती चौहान, योगेश सिंह, आकांक्षा साहू, रिंकी यादव, बुलबुल यादव, अनुज कुमार राम, अर्जुन सिन्हा ने हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। वहीं 12वी में 10 जी स्थान देवकुमार देवांगन, विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा कन्हैया राम पहला स्थान ने हेलीकॉप्टर राइड को जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक बताया और कहा कि यह अनुभव नही भूल सकेंगे। सभी बच्चों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को इस खास सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने सभी टॉपर बच्चों को पुनः उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. मित्तल ने कहा कि बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बच्चों एवं उनके पालकों और विद्यालय के शिक्षकों को भी विशेष रूप से बधाई दी जिनके प्रयास से बच्चों ने यह सफलता प्राप्त की। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का स्थान सर्वाेच्च है। व्यक्ति शिक्षा के बदौलत प्राप्त ज्ञान से जीवन में सफलता की ऊंचाई पर पहुंच सकता है।