दोपहिया वाहन के टक्कर से सड़क किनारे खड़े युवक की हुई दर्दनाक मौत

0
213

होली में अपने घर जाने के लिये उड़सू मोड़ में सड़क किनारे खड़े युवक की हुई मौत, पसरा ग्रामीणों व मजदूरों में मातम

टंडवा (चतरा):  बुधवार को उड़सू मोड़ के पास हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहिया वाहन पर थाना क्षेत्र के सराढू निवासी चालक नकुल अपने तीन दोस्तों के साथ नशे में धुत होकर तेजी से टंडवा की ओर जा रहा था इसी दौरान उसने परिजनों के साथ कटिया मुरबे स्थित अपने घर जाने के लिये सड़क पर खड़े 17 वर्षीय किशोर सुदामा भुईयां पिता सुखदेव भुईयां को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है मृतक परिजनों के साथ रहकर ईंट भट्ठे में काम करता था। होली के पर्व में सभी अपने घर जाने के लिये सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे।दावा तो ये भी किया जा रहा है कि ओडिशा स्टीवडोर्स (ओएसएल) नामक कंपनी के कोयला लदे वाहन से चकमा खाकर वाहन चालक अनियंत्रित हो गया था। बहरहाल,घटना की सूचना से गांव वालों में मातम पसरा हुआ है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के बाद फरार हो रहे वाहन चालक समेत अन्य को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया जिसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।