होली पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

0
546
शांति समिति की बैठक में मौजूद अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीविगण

टंडवा (चतरा) शनिवार को थाना परिसर में होली पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो जिसको लेकर शांति समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार व संचालन थाना प्रभारी उमेश राम ने किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तार पूर्वक विचार -विमर्श किया गया। एसडीपीओ ने दोनों समुदायों के लोगों से आपसी प्रेम और भाईचारगी के साथ रंगों का त्योहार हर्ष पूर्वक मनाने की अपील की। सीओ विजय दास ने कहा कि होली में असमाजिक तत्वों पर प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा। वहीं थाना प्रभारी ने होली के दौरान अवैध शराब की बिक्री, अड्डेबाजी व सोशल मिडिया में भ्रामक पोस्ट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दिये। मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंगोत्सव होली की अग्रिम बधाईयां दी। इस मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, एसआई रामजी सिंह, नवमी सिंह, सुभान मियां, विकास पांडेय, उपेन्द्र पांडेय, महावीर साव, सुबेश राम, राजेश चौधरी, संदीप सिंह, ईश्वरी साहु समेत अन्य मौजूद थे।