हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त

0
37

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी नीम चौक के समीप हाइवा वाहन ने खड़े बाइक में गुरुवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि बाइक चालक दुवारी गांव निवासी रामा राणा के घर रिश्तेदारी में आ रहा था। इसी दौरान निम चौक समीप बाइक खड़ा कर किसी व्यक्ति से बात कर रहा था। तभी अचानक हाइवा वाहन चालक ने वाहन को पीछे टक्कर मार दिया। हाइवा वाहन द्वारी गांव का राजेश यादव का बताया जा रहा है। हाइवा वाहन कटकमसांडी से कोयला डंप कर दुवारी लौट रहा था।