लोहरदगा। केंद्रीय मुक्तिधाम समिति के द्वारा हरमु-भक्सो मुक्तिधाम में बृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि नीरू शांति भगत, ओम प्रकाश सिंह, अशोक यादव, देवाशिष कार, तरुण देवघरिया, उदय कुमार गुप्ता एवं लोहरदगा के अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू ने कहा की मुक्तिधाम समिति को कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं हमेशा मुक्तिधाम के लिए खड़ा रहूंगा। वनों की,वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से उत्त्पन्न, ऋतु चक्र पर आसन्न संकट को देखते हुए और अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब मुक्तिधाम बन रही थी उसी समय से अपने फंड से बोरिंग का कार्य , श्मशान शेड के लिए राशि आवंटित करा चुका हूं। डीप फ्रिज के लिए मैं अनुशंसा कर चुका हूं जो कुछ ही दिनों में डीप फ्रीज मुक्तिधाम को उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति अपने पूर्वजों के नाम पर एक-एक पेड़ जरूर लगाए। आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने कहा कि मैं पहले जब यहां आई थी तो आने-जाने का रास्ता भी नहीं था परंतु मैं आज स्वयं गाड़ी से चलकर मुक्ति धाम में पहुंच गई और मुक्तिधाम में बहुत ही सुकून महसूस कर रही हूं। क्योंकि जीवन का सत्य यही है। अंतिम पड़ाव यही है यहां पर सीधे मोक्ष प्राप्ति होती है मुझे मौका मिला तो मुक्तिधाम को और सुसज्जित करने का प्रयास करूंगी। कंवलजीत सिंह ने कहा की मुक्तिधाम में धीरज प्रसाद साहू का बहुत ही योगदान है। पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के द्वारा भी एक शमशान शेड दिया गया है जिसका कार्य अब लगभग पूर्ण होने को है तथा लोहरदगा के विधायक सह मंत्री रामेश्वर उरांव के तरफ से फाइबर ब्लॉक एवं सीढ़ी निर्माण के लिए भी इन्होंने राशि निर्गत कर दिए हैं। अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा इसी तरह से हर जगह जहां भी मुक्तिधाम है वहां पर भी मुक्ति धाम का जीर्णोद्धार जल्द ही सभी के प्रयास से किया जाएगा ।
मौके पर दीपक सराफ, उदय दत्ता, सूरज अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता, देवाशीष कार,तरुण देवघरिया ,संजय बर्मन ,राजेश शर्मा, संजय विश्वकर्मा ,संजीव शर्मा, संजय नायक ,कौशल सिंह ,राजकुमार यादव नंदू भगत, सत्येंद्र शर्मा,ब्रज सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।