
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गांगपुर शिव मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर बनाने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें हनुमान मंदिर का निर्माण साव टोला के बजरंगबली स्थान में करने का निर्णय लेते हुए निर्माण समिति का गठन करते हुए सर्वसम्मति से राजेंद्र कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, प्रमोद यादव को उपाध्यक्ष, लक्ष्मण कुमार गुप्ता को सचिव, रंजीत कुमार को कोषाध्य्क्ष बनाया गया। निगरानी समिति में खेमलाल साव, भोला साव, हरि साव, पोखन साव, सोहन साव, बालो साव, तुलसी साव, कुलदीप साव, राजू दास, लेखो साव, संरक्षक विष्णु साव, प्रणेश कुमार गुप्ता, राकेश साव, अशोक कुमार गुप्ता को रखा गया। बैठक में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।