हंटरगंज के आरएनएस इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लासेस शुरू…

0
142

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/हंटरगंज। हंटरगंज प्रखंड के डुमरी स्थित रामनारायण स्मारक इंटर कॉलेज में विधिवत रूप से स्मार्ट क्लासेस शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता एवं एसडीएम चतरा सह उक्त महाविद्यालय के पूर्व सचिव मोहम्मद मुमताज अंसारी ने संयुक्त रूप से स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया था। इस बाबत प्राचार्य रामबली सिंह में बताया की स्मार्ट क्लासेस अभी साइंस फैकल्टी में प्रारंभ की गई है। धीरे-धीरे आर्ट्स और कॉमर्स में भी स्मार्ट क्लासेस से शिक्षा प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक और वैज्ञानिक युग में प्रतिस्पर्धा के दौड़ में दौड़ना होगा तभी विद्यार्थी प्रतियोगिता के काबिल हो सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज में पेयजल, शौचालय, बेंच डेस्क,क्लासेज रूम सफिशिएंट है। पूरा महाविद्यालय वाईफाई और सीसीटीवी कैमरा से लैस है। कॉलेज कैंपस में किसी भी विद्यार्थी बेझिझक क्लास कर सकते हैं किसी भी तरह की परेशानियों के लिए कॉलेज प्रबंधन और कर्मी विद्यार्थियों के लिए तत्पर रहेंगे।