न्यूज स्केल संवाददाता, निशांत तिवारी
हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा पंचायत के बलनिया कुर्मीटोला में सैकड़ो घर सरकार की महत्वकांक्षी नल जल योजना के लाभ से वंचित है। जहां एक ओर केंद्र व राज्य की इस संयुक्त योजना के तहत झारखंड में हर गांव व टोले में पेयजल की व्यवस्था की गयी है। वहीं जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा पंचायत का बलनिया कुर्मीटोला एक ऐसा गांव है जहां इस योजना का नामो निशान नही है। ग्रामीणों का कहना है कि टोले में निवास करने वाले लगभग सौ घर के लोगों से नल जल योजना से जोड़ने को लेकर संबंधित कागज़ात ग्रामीणों से ले लिया गया पर अभी तक टोले में नल जल योजना का कार्य नहीं किया गया। ग्रामीणों का कहना है की यहां लगे सरकारी चापानल भी सूखे पड़े हैं। जैसे तैसे पास पड़ोस से पेयजल व खाना बनाने के लिए बड़ी मस्कत से पानी का जुगाड़ कर रहे हैं। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रचार तो जोर शोर से किया जाता है, लेकिन पार्टी स्तर पर या प्रतिनिधियों द्वारा उक्त योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाने की पहल नहीं की गई। ग्रामीणों जल्द से जल्द नल जल योजना का लाभ दिलाने की मांग विभाग व क्षेत्र प्रतिनिधियों से की है।