स्वास्थ्य सहिया व बीटीटी को दिया गया कुष्ठ रोग के लक्षण व बचाव का प्रशिक्षण

0
188

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को जिले के गिद्धौर, कन्हाचट्टी, पत्थलगड्ढा व सदर प्रखंड प्रखंड के 320 स्वास्थ्य सहिया व बीटीटी को कुष्ठ रोग के लक्षण व बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग विभाग के विकास कुमार, संतोष कुमार व रविंद्र दांगी द्वारा क्रमवार संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुष्ठ रोग की पहचान की जानकारी बारीकी से दिया गया। डॉ. बालमूचू, डॉ. अमृता अनुप्रिया ने सहिया और बीटीटी को कुष्ठ रोग के लक्षण व बचाव से संबंधित जानकारी देते हुए कुष्ठ रोग के उन्मूलन पर चर्चा करते हुए बताया कि समय से उपचार आने के बाद कुष्ठ रोगियों के अंगों को विकृत होने से बचाया जा सकता है। मौके पर फार्मासिस्ट अनिल कुमार, ड्रेसर बिरेंद्र दांगी, सहिया सुचिता देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।