
टंडवा (चतरा): शुक्रवार को थाना परिसर में ईद उल फितर, सरहुल, चैती छठ व श्रीराम नवमी जैसे चारों महापर्व सद्भाव पूर्ण माहौल में संपन्न हो इस हेतु विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवी, जुलूस- अखाडों के प्रतिनिधि समेत जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। जहां अखाडों के प्रतिनिधियों ने अपने झांकी प्रदर्शन, जुलूस , मेला आयोजन के बारे में विस्तार से बताया। जानकारी दिया गया कि प्रखंड क्षेत्र में 13 लाइसेंसी व 18 गैर-लाइसेंसधारी हैं जिन्हें निर्धारित रुट चार्ट का अनुपालन करना होगा। कुल मिलाकर एक पक्ष के अंदर चारों महापर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो जिसके लिये प्रशासन मुस्तैद है वहीं आयोजकों समेत आमजनों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं – जिनमें अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने, सोशल मीडिया में अपुष्ट व सांप्रदायिक खबरों का प्रसार नहीं करने, मेला में सीसीटीवी कैमरों व वालिंटियर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम आयोजन के आसपास शराब की बिक्री नहीं करने समेत अन्य शामिल हैं। इस मौके पर एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, सीओ विजय दास, थाना प्रभारी उमेश राम, सुभान अंसारी, मंजू देवी, मंजूर आलम,अरविंद सिंह, दिनेश्वर उरांव, उपेन्द्र पांडेय, नंदा थापा, पारष गुप्ता समेत कई मौजूद थे।