
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ राम के भारती जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के साथ विशेष रुप से सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के रानीतिक गलियारे में चर्चाए तेज हो गई है। श्री राम चतरा जिले से ही डीएसपी मुख्यालय के पद से कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं और तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सिमरिया विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाने को आतुर है। वहीं श्री राम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर स्पष्ट कर दिया है कि धियक बन्ने की प्रबल इच्छा है। सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत विधानसभा क्षेत्र के सातों प्रखंडों में केदारनाथ राम की चर्चा शुरू हो गयी है। पूर्व डीएसपी अपने कार्यकाल में भी बेहद विनम्र व मृदुभाषी रहे हैं जिसका लाभ उन्हें चुनाव में मिल सकता है। अपने कार्यकाल के दौरान भी सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते रहते थे। हालांकी श्री राम की दावेदारी व बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करना क्षेत्र में चर्चा का विषय तो बना ही है। दुसरी ओर वर्तमान विधायक किसुन कुमार दास के साथ भावी उम्मीदवार के रुप में अपने को प्रस्तुत करने वाले नेताओं की भी इनकी एंट्री परेशानी बढ़ा दी है।