
सीओ द्वारा सीमांकन भूमि की हुई मापी
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल अंतर्गत जपुआ गांव में जमीन संबंधी विवाद के निपटारे को लेकर सीओ राकेश सहाय के नेतृत्व में सीमांकन किया गया था। सीमांकन किए गए जमीन की मापी शनिवार को सरकारी अमीन द्वारा सीआई व कर्मचारी के उपस्थित में किया गया। बताया गया कि भूमि विवाद के निपटारे को लेकर दोनो पक्षो ंके कागजात के अनुसार पूर्व में सीओ के निर्देशानुसार किए गए सीमांकन जमीन की मापी की गई। मापी पच्चू ठाकुर बनाम भगवान ठाकुर के बीच जमीन संबंधी विवाद निपटारा करने को ले किया गया।