सीएम हेमंत सोरेन पहुंचेंगे चतरा, आपके द्वारा कार्यक्रम में होंगे शामिल, करेंगे 470 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

0
195

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचेंगे चतरा, आपके द्वारा कार्यक्रम में होंगे शामिल, करेंगे 470 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

चतरा/सिमरिया। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 दिसम्बर 2023 को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पुरी कर ली गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिले को 470 करोड़ की सौगात देंगे। कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें पंद्रह से बीस हजार लोगों की बैठने की क्षमता है। मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल से ही मुख्यमंत्री विभिन्न 161 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसकी प्राक्कलित राशि 137 करोड़ से अधिक है। इसी प्रकार 241 योजनाओं का उद्धाटन करेंगे। जिसका प्राक्कलन 112 करोड़ रुपये लगभग है। वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 1,13,700 लाभुकों के बीच 221 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन व उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता तैयारियों का जायजा लिए और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।