सीआरसी में हुई शिक्षकों की बैठक

0
102

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गांगपुर सीआरसी केंद्र में क्षेत्र के शिक्षकों की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक का संचालन सीआरपी शम्भू कुमार पांडेय तथा प्रेमचंद साव ने संयुक्क्त रूप से किया। इस दौरान शिक्षकों को इको क्लब, विद्यालय में नामांकन, सुझाव पेटी, प्रयास कार्यक्रम आदि पर चर्चा करते हुए सभी से रिपोर्ट मांगी गई। साथ ही शिक्षण कार्य को लेकर संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सीआरसी के लगभग दो दर्जन विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।