सीआइएसएफ के जागरूकता सप्ताह समापन समारोह कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करने पहुंचे एचओपी

0
333

 

टंडवा (चतरा): सोमवार को एनटीपीसी के सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सीआइएसएफ के अग्निशमन दस्ता का जागरूकता अभियान का समापन हो गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी परियोजना प्रमुख संजीब सुआर का विधिवत स्वागत किया गया। जहां उन्होंने सीआइएसएफ के दायित्व निर्वहन की भरपूर सराहना की। आपको बता दें पिछले एक सप्ताह से यूनिट के विशेषज्ञों ने आमलोगों को आग से बचाव के लिए विभिन्न जगहों में जागरूक करते नज़र आये। संजीवनी अस्पताल के कर्मियों, परियोजना के कामगारों, डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों, गांव हो बाजार हो या फिर चौक- चौराहा प्रशिक्षक दस्ता ने आमलोगों के बीच प्रदर्शन, प्रतियोगिता और प्रशिक्षण से जागरूक करते रहे। जहां विभिन्न प्रतिष्ठानों में आवश्यक तौर पर रखे जाने वाले (फायर एक्टिंग्यूसर) अग्निशामक यंत्र का कुशल उपयोग और बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया। कार्बन डाइऑक्साइड गैस से भरे सिलेंडर का पिन खोलने के बाद महज 45 सेकेंड के अंदर हीं उसका समुचित उपयोग करने हेतु आमलोगों को प्रैक्टिकल करके दिखाया गया। कहा गया कि आग को सुलगने के लिए आक्सीजन की जरूरत होती है जिसे रोककर काबू पाया जा सकता है। विदित हो कि 14 से 21 अप्रैल तक चले जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने में डिप्टी कमांडेंट पीएस श्रीजीथ,वसुंधरा क्लब के सदस्यों समेत निरीक्षक राजेश दुबे, उज्जवल रंजन, प्रधान आरक्षक संजीव सुमन व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।