सिमरिया विधानसभा धन कुबेर का गढ, पर लोग बेरोजगार, लोकल फांक रहे गर्दा, बाहरी खा रहे मलाई, चतरा लोकसभा एवं सिमरिया विधानसभा प्रतिनिधि चुप क्यों ?

0
270

न्यूज स्केल डेस्क
रांची/चतरा। चतरा संसदीय क्षेत्र का सिमरिया विधानसभा धन कुबेर का गढ है, पर यहां के स्थानीय शिक्षित युवा, बेरोजगार बैठे हैं। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा प्रखंड में कई कोयला खदान होने के साथ बिजली उत्पादन केंद्र स्थापित है। यहां से निकलने वाले कोयले व बिजली से अन्य राज्य के घरों में प्रकाश फैलने के साथ लोग मालोमाल हो रहें हैं। यहां के स्थानीय लोगों के हिस्से आ रहा धुल गर्दा से ला इलाज बिमारी व गरीबी। यहां ऐ कहावत चिर्ताथ होती दिखाई देती है कि माल महराज का मिर्जा खेले होली। क्योंकि यहां के स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जमीन से काला हीरा निकल रहा है पर मिल रहा केवल प्रदुषण से बिमारी। आज अधिकांश लोग विस्थापन के शिकार होने के साथ बेरोजगार बैठे हैं। अपने हक व अधिकार को लेकर सडकों पर बैठ हल्ला बोल रहे। पर इनके दुख दर्द सुनने वाला कोई नहीं। इतना हीं नहीं कोयला कंम्पनीयों व एनटीपीसी में स्थानीय युवक दरबानी व चपरासी के पद पर आसिन हो रहे। वहीं बाहरी लोगों को शिर्ष पद पर आसीन किया जा रहा है। फिर भी चतरा लोकसभा के जनप्रतिनिधि एवं सिमरिया विधानसभा के प्रतिनिधि मौन धारण कर स्थानीय लोगों की जलालत का मजा उठाने में मसगुल हैं। केवल चुनाव के समय जनता जनार्दन के दुख दर्द सुनने का झूठा वादा कर विश्वास छलने का कार्य करते आ रहे हैं।
प्रस्तुतिः न्यूज स्केल के उप संपादक हिमांशु सिंह की