सिदपा गांव में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, घर को किया ध्वस्त
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड के वन क्षेत्र के गावों में हाथियों का उत्पात रुकने का नाम नही ले रहा है। हाथियों के झुंड से भटके दो हाथियों ने बीते रात सिदपा गांव निवासी सारो देवी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि डहु गांव निवासी धनु महतो व उनके छोटा भाई के खेत में लगे गाजर के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। बताया गया कि बीते रात को अचानक सिदपा गांव में हाथी घुस गये। वही सारो देवी के घर को नुकसान करते हुए घर में रखे खाद्य पदार्थ को खा गए। सिदपा के बाद भटके हाथी डहु गांव पहुंच कर लगभग दस डीसमिल में लगे गाजर के फसल को खाते हुए रौंद दिया। फिलहाल झुंड से भटके हाथि आस-पास के जंगलो में डेरा जमाये हैं।घटना की सुचना पाते ही रेंजर मुक्ती प्रकाश पन्ना, वनरक्षी ललटु कुमार, सुनील कुमार, सत्यनारायण रविदास, मुरारी प्रजापति समेत अन्य कर्मी गांव पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया।