
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण दल ने मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ बुधवार को बैठक किया। जिसमें अंकेक्षण दल के कार्यकर्ता अंकित कुमार यादव, रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के तहत बीते 22 अप्रैल से आगामी 28 अप्रैल तक पंचायत में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। पंचायत के विभिन्न गांवों में बैठक कर मनरेगा योजनाओं से संचालित योजनाओं का स्थल का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। बैठक में मुख्य निर्मला देवी, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार वर्मा, वार्ड सदस्य कैलाश दांगी, स्वयंसेवक मुनेश्वर दांगी, उपेंद्र दांगी, मुकेश दांगी समेत अन्य मौजूद थे।