सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में डीडीसी से मिला शिष्टमंडल, समस्याओं से कराया अवगत

0
197
सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में डीडीसी से मिला शिष्टमंडल, समस्याओं से कराया अवगत
चतरा/टंडवा। मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समुचित संज्ञान शीघ्र लेने का आग्रह किया। मामले की जानकारी देते हुए श्री पांडेय ने बताया कि गाडिलौंग पंचायत की मुखिया ने सांसद सुनील सिंह को पत्र लिखकर कुछ भू-माफियाओं द्वारा गाडीलौंग के पंचायत भवन परिसर व धार्मिक स्थलों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे अतिक्रमण करने की शिकायत 10 अगस्त को की थी। जिसपर 12 अगस्त को सांसद ने उपायुक्त से समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। वहीं दूसरी ओर आमजनों की समस्याओं को देखते हुए प्रतिनिधि श्री पांडेय के आग्रह पर प्रखंड क्षेत्र के खधैया से सिसई वाया बुटखेता तक डीएमएफटी या अन्य मद से पथ निर्माण कार्य कराने की अनुसंशा उपायुक्त से की गई है। बताया गया कि शिष्टमंडल को डीडीसी ने शीघ्र हीं समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। मिलने वालों में गोविन्द तिवारी, तिलेश्वर साव, संजीव कुमार पांडेय, जगदीश महतो व कुलदीप राम शामिल थे।