सांसद ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन, कहा भारत 2047 तक विश्व में पहले पायदान पर होगा
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पंदनी पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद डॉ. सुनिल कुमार सिंह, प्रमुख मिकी देवी, मुखिया अजय कुमार भुईयां व बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने विधिवत दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आयुष्मान कार्ड, समाजिक सुरक्षा आदि स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित विभाग द्वारा संचालित के केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान सांसद ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर जरुरतमंद लोगों को लाभ देने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया।
वहीं सांसद व प्रमुख आंगनबाडी केंद्र द्वारा लगाए गए स्टॉल में गोद भराई रस्म यदा कर लाभुक को पौष्टिकयुक्त सामग्री दी एवं दो बच्चों को खीर खिलाकर मुहजुट्ठी कराई। तत्पश्चात सांसद श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का का उद्देश्य भारत को 2047 तक विश्व में पहले पायदान पर पहुंचाने की है। उन्होने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा की 16 प्रकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। गरीबों को पीएम आवास योजना से पक्का मकान, शौचालय, जल-नल से घरों में पानी, उज्जवला योजना से निरूशुल्क गैस सिलेंडर के अलावा इलाज के हेतू आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपए का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने में सहयोग करने को लेकर शपथ दिलाई गई। मौके पर लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन सर्टिफ़िकेट व कंबल का वितरण करने के साथ सांसद ने रिमोट से डीएम ड्रोन उडाया और खेतों में खाद्य व दवा छिड़काव करने को लेकर किसानों को जागरूक किया। मंच का संचालन बीपीआरो सतीश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पिन्टू सिंह, राजेश कुमार सिंह, संजय सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, अभिषेक केशरी, डीएन प्रसाद, सुभाष वर्मा, मुखिया रामनाथ यादव, पंचायत सचिव चंदन कुमार के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।