न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रविवार देर शाम टंडवा प्रखंड के शहीद चौक से सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सहायक शिक्षकों ने भव्य मशाल जुलूस निकाल कर जोरदार नारेबाजी करते हुवे नगर भ्रमण किया। इस दौरान राज्य सरकार होश में आओ, शिक्षकों को गुमराह करना बंद करो, एक मांग नियमित हो वेतमान जैसे गगनभेदी नारे लगाये गये। जानकारी देते हुवे संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुमन भारतीय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों को वेतन वृद्धि का झांसा देकर लगातार गुमराह किया जा रहा है। जिससे सभी में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। कहा कि सरकार की चिरनिंद्रा अगर शीघ्र नहीं टूटी तो गुमराह करने वालों को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया जायेगा। इस दौरान साकेत पांडेय, गोपाल यादव, उदय यादव, शिवनाथ रजक, ममता कुमारी, राजकुमार ठाकुर समेत अन्य शामिल थे।