सहस्त्र शिवलिंग पर जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

0
175

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थित सहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर जलाभिषेक को उमंड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़। ज्ञात हो कि सहस्त्र शिवलिंग अपने पुरातात्विक महत्व के कारण राज्य में विशेष महत्व रखता है। पिछले 1200 वर्षों से इस सहस्त्र शिवलिंग की पूजा हो रही है। इस शिवलिंग की विशेषता यह है कि इस शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर एक साथ 1008 शिवलिंगों पर एक साथ जलाभिषेक होता है। पुरातत्वविदों के अनुसार यह शिवलिंग गुप्तकालीन है। शिवलिंग के सामने स्थित नंदी महाराज की प्रतिमा स्थित है जिसकी बनावट गुप्तकाल की वास्तुकला का उदाहरण प्रस्तुत करता है। एक ही पत्थर को तराश कर बना यह सहस्त्र शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा पर जलाभिषेक करने के लिए शिवरात्रि पर जिले के अलावा अन्य जिले से भी श्रद्धालु पहुंचे थे।