
न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा(चतरा)। शुक्रवार को टंडवा व गिद्धौर प्रख्ंाड में भगवान परशुराम की जयंती हर्षाेल्लासपूर्वक मनाई गई। टंडवा प्रखंड में आयोजित भगवान परशुराम की जयंती पर टंडवा व केरेडारी के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालकर टंडवा भ्रमण किया। इसके पश्चात टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित की गइ। जिसकी अध्यक्षता उपेन्द्र पाण्डेय व संचालन सुमन भारतीय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं में लक्ष्मी रानी पिता कपिलदेव पांडेय केमो, रिया कुमारी पिता सुमन भारती सिसई, मानवी कुमारी व पूर्वी कुमारी दोनों के पिता विनय पांडेय राहम, सिमरन कुमारी पिता उमेश पांडेय राहम, संध्या कुमारी पिता जितेंद्र चौबे बेलवारी, नैंसी कुमारी पिता बिनोद कुमार पांडेय सिसई, नमन कुमार पिता तापेश्वर चौबे बेलवारी, रानी कुमारी पिता दीपक कुमार तिवारी कढ़नी का उत्साहवर्धन करते हुवे शॉल, पुस्तक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गोविंद तिवारी, अक्षयवट पांडेय, विजय गिरी, उदय पांडेय, कामेश्वर पांडेय, विजय चौबे, अजय तिवारी, धनंजय चौबे, विकास पांडेय, अजीत पांडेय, प्रकाश पाठक, गोविंद पंडा ,गणेश मिश्रा, सहदेव तिवारी, रामबृक्ष तिवारी, नंद किशोर तिवारी, अजीत पांडेय व गोपाल ओझा समेत आदि मौजूद थे।