महिलाओं ने फसिया गांव स्थित मंदिर की साफ-सफाई कर की पूजा-अर्चना

0
149

झारखण्ड/गुमला: सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के महिला संगठन के द्वारा समूह के उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के तहत गुमला प्रखंड अंतर्गत फसिया गांव में स्थित पौराणिक ग्राम देवी मंदिर की साफ सफाई व पूजा अर्चना की गयी। ग्राम देवी की पूजा में गांव के पाहन सहित गणमान्य ग्रामीणों ने भी शिरकत किया। पूजन पश्चात आयोजित लघु गोष्ठी में महिला संगठन की नीता हरीतिमा द्वारा ग्राम देवी की पूजा के महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोक शांति एवं सुख समृद्धि के लिए नियमित पूजा पाठ करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने गांव के लोगों को नशापान से दूर रह कर एक स्वस्थ और मजबूत समाज निर्माण करने की नसीहत भी दी।संगठन की नम्रता सिन्हा ने मंदिर के पुनर्निर्माण, रखरखाव एवं साफ सफाई के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि स्वच्छता में हीं मां का वास होता है। गांव में इस प्रकार के कार्यक्रम से भक्तिमय वातावरण था तथा ग्रामीणों में उत्साह भी देखा गया। अंत में गांववासियों के बीच अघोरेश्वर संदेश का भी वितरण किया गया। मौके पर संगठन की गायत्री महापात्र, गीता देवी, हेमलता यादव, मीरा विश्वकर्मा, मधु सिंह, अनीशा गुप्ता, कांता गुप्ता, नीलम केसरी, नीलम सोनी, सोनी देवी, पिंकी आदि उपस्थित थीं।